Dream Meaning

जब भी हम रात में सोते हैं, अक्सर हमे नींद में सपने आते हैं. कभी-कभी तो बहुत ही डरावने सपने आते हैं, जसकी वजह से अचानक से मेरी नींद खुल जाती है. लेकिन ये सपने आते क्यों हैं? ऐसे सपनों के आने की वजह क्या है? अगर, आपका जवाब हाँ है, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए ही है.

Actually, सपने आने के कई कारण हो सकते हैं. आप दिन-भर जो सोचते हैं, वह आपके अवचेतन मन यानी Subconscious Mind में store हो जाता है. जब आप रात में सोते हैं. तब आपको वही सब दिखाई देने लगता है. कई बार ऐसा भी होता है की हम कुछ सोचते भी नहीं है, फिर भी वह जगह, चीजें, जहाँ हम कभी गए नहीं, देखे नहीं, फिर भी हमारे सपने में आती है. ऐसा इसीलिए होता है, क्योंकि ब्रह्माण्ड द्वारा आपको कोई संकेत दिया जा रहा होता है, उस चीज को पूरी करने का.

आपको यहाँ सपने में (Sapne me) से जुडी सारी जानकारी मिलेगी।