सपने में बहुत बड़े नीले रंग के सांप का मुझे बचाना क्या दर्शाता है? | What does it mean if a huge blue snake is protecting me?

कल रात मैंने सपने में नीले रंग के सांप को खुद को बचाते हुए देखा, मैंने देखा कि वह मुझे बचा रहा है। जब मैंने इंटरनेट पर इसका answer ढूंढने की कोशिश की, तो कई वेबसाइट्स पर सर्च करने के बाद भी मुझे इसका सही उत्तर नहीं मिला।

Finally, फिर मैंने डिसाइड किया कि मैं अपने ज्योतिषी से इसका उत्तर पूछेंगी।

ज्योतिषी ने मुझे बताया नीला रंग सपने में देखना ही शुभ होता है। ऐसे में अगर सांप दिखता है, और वह भी आपको बचा रहा है, तो इसका अर्थ यही है कि आने वाले समय में आप पर विपत्ति, तो आएगी, लेकिन आपको उस विपत्ति से ना तो आपके घर वाले बचाएंगे, ना आपके दोस्त और ना ही आपके रिश्तेदार।

शायद, आपको जानकर हैरानी होगी कि आपको उस समस्या का हल और उस विपत्ति से निकालने में, जो मदद करेंगे, वो वह लोग होंगे, जिनको आप काफी लंबे समय से खुद का दुश्मन मानते आ रहे थे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और अगर आपका कोई अन्य प्रश्न हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment