Medical Science के अनुसार, हमें रात में सोते समय जो सपने आते हैं, वह सपने दिन भर में की गयी क्रिया-कलाप यानी activity पर निर्भर करते हैं.
लेकिन, कई बार हमें ऐसे सपने भी आते हैं, जो हमने दिन-भर में न कभी सोचे होते हैं और न पहले कभी महसूस किये होते हैं. हमे समझ नहीं आता है की हमने ऐसे सपने क्यों देखे हैं, और फिर लग जाते हैं, हम उन सपनों का अर्थ खोजने में.
आपको शायद जानकर हैरानी होगी की ऐसे कई लोगों ने रात में नींद में जो सपने देखे, उनके आधार पर उनको अपनी problems का solution यानी हल मिला है. हो सकता है की आप जो सपने में देखा हो, वह यूनिवर्स का आपको भविष्य के बारे में चेतावनी दे रहा हो.
Also Read: Sapne me khud ko ghar me jhadu lagate dekhna
आज यहाँ इस आर्टिकल में आपको सपने में घर गिरते देखना (Sapne me Ghar Girte Dekhna) का सही अर्थ बताएँगे। यह अर्थ इस बात पर भी निर्भर, कब, कहाँ , किसका और किस जगह घर गिरते हुए देखा है. चलिए शुरू करते हैं,
Table of Contents
सपने में घर गिरते देखना कैसा होता है? | Sapne Me Ghar Girte Dekhna
सपने में घर या मकान को गिरते हुए देखना बहुत सारी चीजों पर depend करता है. जैसे-आपने किस तरीके के मकान को गिरते हुए देखा, किसके मकान को गिरते हुए देखा, किस व्यक्ति पर गिरते देखा और कहाँ गिरते देखा। इन सब बातों के आधार पर ही सपने मकान गिरने का सही अर्थ आप समझ सकते हैं.
Also Read: Sapne me Ghar me Neem ka Ped Dekhna
वैसे, अगर general अर्थ बताऊँ, तो उसके आधार पर यह एक अशुभ सपना है. इस सपने का मतलब यह आने वाले समय में आपका नुकसान हो सकता है.
सपने में खुद के घर को गिरते हुए देखना का क्या मतलब है? |
सपने में खुद के घर को गिरते हुए देखना बताता है की पैसे का निवेश करने से बचें। क्योंकि, यह एक चेतावनी है आपके लिए. Chances हैं की आप इस वक्त जहाँ भी निवेश करेंगे, आपका नुक्सान होगा। वह चाहे शेयर मार्किट हो, कहीं जमीन या घर खरीदना हो या mutual fund खरीदना हो.
सपने में किसी अन्य व्यक्ति का घर गिरते हुए देखना कैसा होता है?
यदि आप सपने में अपने पडोसी का मकान गिरते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपकी वजह से आपके पडोसी की धन की हानि होगी। जिसकी वजह से आपके सम्बन्ध भी खराब होंगे।
वहीँ अगर आप सपने में अपने किसी मित्र का घर गिरते हुए देखते हैं, तब यह एक अच्छा सपना है. क्योंकि आपकी वजह से उस व्यक्ति को धन कमाने में मदद मिलेगी। अब यह मदद आप कैसे करेंगे। यह आप ही जानते हैं.
लेकिन, अगर आप अपने किसी रिश्तेदार का घर गिरते हुए देखते हैं. तब यह बहुत बुरा सपना है. इस सपने का मतलब यह है की उनके परिवार में किसी बुजुर्ग की तबियत खराब हो सकती है.
सपने में नए घर को गिरते हुए देखना का क्या अर्थ है?
नए घर को सपने में गिरते हुए देखना बताता है की आपको इस वक़्त कोई भी नया लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए। आप जो भी काम कर रहे हैं, अभी कुछ वक्त के लिए आपको उसी पर फोकस करना चाहिये।
अगर, आप सपने में आधे बने हुए घर को गिरते हुए देखते हैं, तो यह सपना बताता है की आप इस समय जो भी काम कर रहे हैं. वह पूरे मन से नहीं कर रहे हैं. जो भी काम करें पूरे मन से करें।
सपने में पुराने घर को गिरते हुए देखना का क्या मतलब है?
यदि आप सपने में किसी पुराने घर को गिरते हुए देखते हैं, तब यह बताता है की आपके अंदर की सारी नकारात्मक शक्तियों की ताकत जल्द ही खत्म हो जाएगी, और आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी।
किसी अनजान घर को गिरते हुए देखना कैसा होता है?
किसी ऐसे घर को गिरते हुए देखना, जहाँ आप कभी गए ही नहीं, एक अच्छा सपना है. इस सपने का अर्थ यह है की आपके जीवन में आने वाली सारी बाधायें समाप्त हो चुकी हैं.
घर के गिरते वक्त खुद को दबते हुए देखना का क्या अर्थ है?
यदि आप घर को गिरते हुए देख रहे हैं और साथ में यह भी देख रहे हैं की आप उसके निचे दब गए हैं या दब रहे हैं. तब इसका मतलब यह है की आने वाले समय में आप पर जिम्मेदारी का बोझ बढ़ने वाला है. आपको किसी न किसी रूप में खूब में जिम्मेदारियाँ मिलने वाली हैं.
घर के गिरते वक्त किसी अन्य व्यक्ति को दबते हुए देखने का क्या मतलब है?
किसी अन्य व्यक्ति को घर के नीचे दबते हुए देखने का अर्थ यह है की जल्द ही उस व्यक्ति का भावनात्मक भार आप पर आने वाला है.
सपने में बार-बार घर गिरते हुए देखना कैसा होता है?
यह सपना आपके अंदर के डर को दिखाता है. यह बताता है की आप आजकल बहुत सारी मानसिक परेशानियों को झेल रहे हैं. जल्द ही आपकी डर और परेशानियाँ खत्म होने वाली है.
सपने में मकान या घर को गिरते हुए देख कर भाग जाना का क्या अर्थ है?
अगर, आप खुद को किसी गिरते हुए घर को देख कर भाग जाते हैं, तो यह एक अच्छा सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आने वाले समय में आप को कोई जिम्मेदारी नहीं मिलेंगी और आप अपनी लाइफ को अच्छे से enjoy कर पाएंगे।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. सपने में घर की छत गिरते हुए देखने का क्या अर्थ है?
Ans: यह बहुत ही अशुभ सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आपके घर के किसी सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की तबियत ख़राब होने वाली है.
Q2. सपने में घर की दीवार गिरते हुए देखना कैसा होता है?
Ans: घर की दीवार को सपने में गिरते हुए देखने का अर्थ यह है की आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिये। नहीं तो आने वाले समय में आपकी तबियत ख़राब हो सकती है.
Q3. सपने में गिरते हुए घर में नीले साँप को दबते हुए देखना का क्या अर्थ है?
Ans: यदि आप गिरते हुए घर के नीचे नीले साँप को दबते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपके शत्रु जल्द ही खत्म हो जायेंगे। लेकिन वहीँ, अगर आप साँप को बचा लेते हैं, तो आपके शत्रु यानी दुश्मन आपके जल्द ही दोस्त बन जायेंगे।