क्यों होता है, Sapne me Pocha Lagana अशुभ?

पिछले blog Posts में, हमने सपने में घर की साफ-सफाई और झाड़ू लगाते हुए देखने का अर्थ समझा था. आज इस पोस्ट में आपको सपने में पोछा लगाने (sapne me pocha lagana) का अर्थ जानने को मिलेगा। लेकिन, उस से पहले हम समझ लेते हैं की वास्तु-शास्त्र और ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, साफ-सफाई रखने से क्या लाभ होते हैं?

वास्तु-शास्त्र के अनुसार, घर में पोछा लगाने से आपकी आर्थिक-स्थिति बेहतर होती है. यदि, आपके घर में लम्बे-समय से आर्थिक परेशानी चल रही है, तो आपको हफ्ते में 2 से 3 बार, पोछे के पानी में सेंधा नमक add करके घर में पोछा लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सारी आर्थिक परेशानियाँ दूर होंगी।

वास्तु-शास्त्र के अनुसार, पोछा लगाने के लिए टूटी हुई बाल्टी का उपयोग का नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।

Also Read: Jhadu Ko Kis Din Kharidna Hota Hai Shubh?

घर में साफ-सफाई करने से या चीजों को organize करने से आपकी मानसिक स्थिति भी सही रहती है. और आप अपने काम में अच्छे से focus कर पाते हैं. चलिये जानते हैं, sapne mein pocha lagana

Sapne me Pocha Lagana | Sapne mein Pocha Lagana

सपने में पोछा लगाना एक शुभ संकेत लेकर आया है. यह सपना बताता है की आपके जीवन में चल रही धन सम्बन्धी सारी परेशानियाँ दूर होने वाली हैं।

लेकिन, इस सपने के दो मतलब हैं: पहला, क्या आपने सपने में खुद को पोछा लगते हुए देखा? अगर, आपका उत्तर हाँ है, तो इस सपने का अर्थ यह है की आप इस समय जिस भी काम में लगे हुए हैं, उस काम को करने से आपको धन मिलेगा। बस, थोड़ा-सा धैर्य रखिये।

Sapne me Pocha Lagana

दूसरा, क्या आपने सपने में किसी अन्य व्यक्ति को पोछा लगाते हुए देखा (sapne me kisi ko pocha lagate dekhna) ? तो, यह सपना यह कहता है की वह व्यक्ति आपकी आर्थिक परेशानियों को दूर करने में मदद करेगा।

इस सपने का अर्थ केवल यहीं तक नहीं हैं. इस सपने का मतलब अन्य कई चीजों पर निर्भर करता है. जैसे- क्या, आप सपने में घर में पोछा लगा रहे थे या मंदिर में या सड़क पर. चलिए जानते हैं, इन सब सपनों का मतलब,

सपने में घर में पोछा लगाना

खुद को खुद के घर में पोछा लगाते हुए देखना (sapne mein pocha lagate dekhna), एक शुभ संकेत है. यह सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर के हर सदस्य को सफलता मिलेगी।

सपने में खुद को किसी अन्य व्यक्ति के घर में पोछा लगाते हुए देखने (sapne mein kisi ke ghar pocha lagana) का अर्थ यह है की आपको अपने career में आगे बढ़ने के लिए, किसी की मदद चाहिये होगी।

सपने में खुद को मंदिर की सफाई करते हुए देखना

यह सपना आपकी आध्यात्मिक यानी spiritual growth को दर्शाता है।

खुद के सपने में किसी अन्य व्यक्ति को मंदिर की सफाई करते हुए देखना

यदि आप सपने में किसी अन्य व्यक्ति को मंदिर की सफाई करते हुए देखते हैं, तो यह एक शुभ सपना नहीं है, यह सपना बताता है की कोई व्यक्ति आपको भावनात्मक रूप से आपको परेशान कर रहा है।

सपने में सड़क पर पोछा लगाना

लोगो के सामने मदद के लिए गिड़-गिड़ाना बंद करें। आप अपनी मदद खुद कर सकते हैं. सबसे पहले आप खुद की help खुद कीजिये।

सफाई किसको पसंद नहीं होती। साफ-सफाई की जगह या माहौल देख कर मन भी शांत होता है, और आपको खुद को भी अच्छा लगता है. जिस से आपके जीवन में बरकत होती है।

उम्मीद करती हूँ की आपको सपने में पोछा लगाने (sapne me pocha lagana) का मतलब समझ में आ गया होगा। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न है, तो आप comment box में पूछ सकते हैं।

sapne m pocha lagana | pocha lagana sapne me | sapne m pocha lagana dekhne ka matlab

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment