Sapne me Jale Saaf Karna या Sapne mein Makdi Ka Jala Dekhna

मेरी तरह, क्या आपने भी कल रात सपने में खुद को जाले साफ करते (sapne me jale saaf karna) हुए देखा है? यदि आपका जवाब हाँ है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में आपको sapne mein makdi ka jala dekhna से जुड़े सभी सपनों का अर्थ जानने को मिलेगा।

इस से पहले की हम सपने में जाले साफ करने का अर्थ समझे। हमें यह समझना होगा की मकड़ी जालें क्यों बनाती है, और कैसे बनाती है?

Also Read: Sapne me Pocha Lagana Kaisa Hota Hai?

जिस प्रकार हर पक्षी अपना घोसला बनाता है, ठीक उसी प्रकार, जाले मकड़ी का घर होते हैं. मकड़ी इन्हीं जालों की मदद से दुसरे कीट-पतंगों का शिकार करती है, और उनको अपना भोजन बनाती है. अब अगला question यह आता है की मकड़ी यह जाले कैसे बनाती है?

Also Read: Sapne mein Ghar ki Safai Karna Kaisa Hota Hai?

दरअसल, मकड़ी के अंदर के एक चिपचिपा द्रव्य पदार्थ होता है. जैसे ही यह द्रव्य पदार्थ हवा के सम्पर्क में आता है, वह एक रेशमी धागे का रूप ले लेता है. शायद, आपको जानकर हैरानी होगी की यह जाले पानी में नहीं घुलते हैं. किसी-किसी spider के जाले इतने मजबूत होते हैं की इसमें पक्षी भी फँस जाते हैं.

वास्तु शास्त्र: झाड़ू किस दिन खरीदना होता है, अशुभ ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मकड़ी के जाले का घर में होना आपकी आर्थिक स्थिति को खराब कर सकता है. क्योंकि जालों को दरिद्रता का रूप माना जाता है. ऐसे घरों में लक्ष्मी नहीं आती है.

पति-पत्नी के रूम में मकड़ी के जाले होने से, उनके वैवाहिक सम्बन्ध खराब हो सकते हैं. इसीलिए, यदि आपके घर में मकड़ी के जाले हैं, तो उनको तुरंत remove करें।

Highlights

  • सपने में मकड़ी के जालों को साफ करना शुभ संकेत नहीं है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मकड़ी के जालों का होना एक दरिद्रता यानी गरीबी को आमंत्रित करता है.
  • किसी भी धार्मिक स्थल जैसे- घर का पूजा स्थान हो या मंदिर, यदि वहां कहीं मकड़ी के जाले हैं, तो उनको तुरंत हटायें। नहीं तो, लक्ष्मी माता और बाकि के देवी-देवता भी नाराज होते हैं.

Sapne me Jale Saaf Karna या Sapne mein Makdi Ka Jala Dekhna

  • सपने में खुद को जाले साफ करते हुए देखना, एक अशुभ सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आपने जो भी धन एकत्रित किया है, वह आपके पास permanently नहीं रहने वाला है. वह धन किसी न किसी रूप में आपके जीवन से बाहर निकल जायेगा।

Also Read: Sapne Mein Jhadu Lagate Dekhna

Sapne me Jale Saaf Karna

  • यदि यह सपना किसी विद्यार्थी ने देखा है, तो chances हैं की वह व्यक्ति अपने जीवन में मेहनत को स्थान देगा।
  • किसी व्यापारी द्वारा यह सपना देखे जाना आप के आर्थिक नुक्सान को दर्शाता है. आने वाले समय में आपकी किसी vyakti के साथ व्यापारिक deal cancel हो सकती है.
  • किसी नौकरी करने वाले व्यक्ति द्वारा ऐसा सपना देखा जाना बताता है की आपके खिलाफ साजिशें चल रही हैं. जिस प्रकार, मकड़ी कीट-पतंगों को फॅसाने के लिए जाल बुनती है. ठीक उसी प्रकार, आपके लिये भी जाल बुने जा रहे हैं. जितना हो सके, लोगो से संभल कर रहें।
  • किसी गर्भवती महिला द्वारा सपने में जाले साफ़ करना बताता है की आपको आराम करना चाहिये.
  • सपने में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सपने में खुद को जाला हटाते हुए देखना बताता है की आपकी वजह से उस व्यक्ति का आर्थिक नुक्सान होगा।

उम्मीद करती हूँ की इस आर्टिकल में sapne me jale saaf karna या sapne mein makdi ka jala dekhna से जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर मिला होगा। अगर, आपका कोई अन्य प्रश्न हो तो comment box में लिखें।

sapne me jala dekhna | sapne me makdi ke jale dekhna

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment