क्यों अशुभ होता है, Sapne me Chappal Dekhna?

जो कुछ भी आप दिन भर सोचते हैं, वही सब रात में सोचते समय हमारे अवचेतन मन के द्वारा सपने में दिखाई देता है. लेकिन कई बार हमें ऐसी-ऐसी चीजें दिखायी देती हैं, सपने में जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता है.

अब प्रश्न यह उठता है की ऐसे सपनों का क्या मतलब है? क्या, कहना चाहते हैं, यह सपने? दरअसल, ये सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में दर्शाते हैं. यह बताते हैं की आपके आने वाले जीवन में क्या होने वाला है? इन संकेतों की मदद से आप आने वाले भविष्य का अंदेशा ले सकते हैं, और उसको अच्छा कर सकते हैं.

आज इस आर्टिकल में हम आपको सपने में चप्पल देखने (Sapne me Chappal Dekhna) का सही मतलब बताने वाले हैं, चलिये, शुरू करते हैं,


Table of Contents


सपने में चप्पल देखना कैसा होता है? | Sapne me Chappal Dekhna Kaisa Hota Hai?

sapne me chappal dekhna

Sapne mein chappal dekhna शुभ है या अशुभ, यह इस बात पर निर्भर करता है की आप ने सपने में नयी चप्पल देखी या पुरानी या किस रंग की चप्पल देखी या कहीं आपने चप्पल टूटी हुई तो नहीं देखी। वैसे, मैं आपको बता दूँ की सपने में चप्पल देखने का स्वप्न शनिदेव से जुड़ा हुआ होता है. चलिए, जानते हैं,

Also Read: Sapne me Magarmach Dekhna Kaisa hota hai?

सपने में पुरानी चप्पल देखना | Sapne me Purani Chappal Dekhna

यदि आप सपने में ऐसी चप्पल देखते हैं, जो पुरानी तो है, लेकिन आप उस चप्पल का उपयोग अभी भी करते हैं, तो यह सपना आपके लिए एक अच्छा सपना है. यह सपना कहता है की आपकी पुरानी आदतें जल्द ही छूट जायेंगी, और खुद से ही नयी आदतें आपके जीवन में उतर आयेंगी की आपको पता भी नहीं चलेगा। ठीक उसी तरह से, जिस तरीके से आप अपनी पुरानी चप्पल को बेझिझक रोज पहन लेते हैं.

Also Read: Sapne me Neela Saap Dekhna ka Kya Arth Hai?

सपने में नयी चप्पल देखना | Sapne me Nayi Chappal Dekhna

सपने में खुद को नयी चप्पल पहने हुए देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में कुछ नयी मानसिक परेशानियां आ सकती हैं। इन परेशानियों से आपको हर सोमवार को भगवान् शिव को जल अर्पित करना चहिये।

Also Read: Sapne me Adrak Dekhna

सपने में चंमड़े की चप्पल देखना | Sapne mein Chamde ki Chappal Dekhna

चमड़े की चप्पल बनाने में, जानवरों की खाल यानी skin का प्रयोग किया जाता है. यदि आप sapne me chamde ki chappal dekhte हैं, तो यह एक अशुभ सपना है. ऐसा सपने का मतलब यह है की आपका व्यवहार लोगों के प्रति बहुत खराब है. जरूरी है की आप अपना रवैया में सुधार लायें, वरना आपको भविष्य में बहुत नुक्सान उठाना पड़ सकता है.

Also Read: Sapne me Cow Dekhna

सपने में सोने की चप्पल देखना | Sapne mein Sone ki Chappal Dekhna

सोने की चप्पल को सपने में देखने का अर्थ यह है की आप अपने जीवन में पैसे को लेकर बहुत संघर्ष कर रहे हैं. यह संघर्ष बस अब कुछ दिन का और है. फिर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी।

Also Read: Sapne me Jhadu Dekhna

सपने में चाँदी की चप्पल देखना | Sapne Mein Chandi ki Chappal Dekhna

चांदी की चप्पल को सपने में देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में अच्छी उर्जायें प्रवेश करेंगी, आप शांत रहेंगे। आप जो चाहते हैं, वह सब आपको मिलेगा।

Also Read: Sapne me Neem ke Ped ko Dekhna

सपने में चप्पल की दूकान देखना | Sapne me Chappal ki Dukaan Dekhna

चप्पल की दुकान को सपने में देखने का मतलब यह है की आपके जीवन से धन सम्बन्धी सारी परेशानियां समाप्त होने वाली हैं.

Also Read: Sapne me Patang Dekhna Ka Kya Arth Hota Hai?

सपने में एक चप्पल देखना | Sapne me Ek Chappal Dekhna

देखिये, वैसे तो हम हमेशा चप्पल का जोड़ा ही खरीदते हैं. अगर, आप सपने में केवल एक चप्पल देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आपका कोई नजदीकी व्यक्ति आप से कुछ दिनों के लिए दूर जाने वाला है.

Also Read: Sapne me Baal Katwana Kaisa Hota Hai?

सपने में चप्पल की जोड़ी देखना | Sapne me Chappal ki Jodi Dekhna

चप्पल की जोड़ी को सपने में देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में प्रेम का आगमन होने वाला है.

सपने में पानी में चप्पल देखना | Sapne me Pani me Chappal Dekhna

यह सपना आपके अंदर के डर के बारे में बताता है. यह सपना कहता है की आपको अपने डर का सामना करना चाइये। यहाँ पर मैं आपको राय दूँगी की जिस भी चीज से आपको डर लग रहा है, अगर वह सही है, तो आपको एक बार करके देख लेना चाइये। हो सकता है की आपको अच्छा रिजल्ट मिल जाये, लेकिन अगर नहीं मिलता है, तो आपको अपने डर से छुटकारा जरूर मिल जायेगा।

सपने में बच्चों की चप्पल की देखना | Sapne me Baccho ki Chappal Dekhna

यदि आप कुंवारी या कुवाँरे हैं, और आपको सपने में छोटे-बच्चो की चप्पल दिखायी देती है, तब आपके जीवन में धन की बढ़ोत्तरी होगी।

लेकिन, अगर आप शादी-शुदा व्यक्ति हैं, और सपने में बच्चो की चप्पल देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आने वाले समय में आपके घर में कोई नन्हा-मुन्हा मेहमान आएगा।

सपने में टूटी चप्पल देखना | Sapne me Tuti Chappal Dekhana

टूटी हुई चप्पल को देखने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपको कुछ भयंकर परेशानियों का सामना करना पद सकता है.

सपने में colorful चप्पल देखना | Sapne me Colorful Chappal Dekhna

रंग-बिरंगी चप्पल को सपने में देखने का अर्थ, इस बात पर निर्भर करता है की आपने सपने में किस रंग की चप्पल देखी,

सपने में काले रंग की चप्पल देखना | Sapne me Kale Rang ki Chappal Dekhna

इस रंग की चप्पल देखने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपके जीवन में सकरत्मक्ता आएगी। नौकरी-पेशा वालों के लिए, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। व्यापारिक व्यक्ति के लिए, व्यापार बढ़ने की असीम संभावनाएं हैं.

सपने में लाल चप्पल देखना | Sapne mein Lal rang ki Chappal Dekhna

अगर, आप सपने में लाल चप्पल देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपको जल्द ही जीवनसाथी का सुख मिलेगा।

सपने में पिले रंग की चप्पल देखना | Sapne mai Peele Rang ki Chappal Dekhna

पीले रंग को शगुन का रंग यानी शुभ रंग माना जाता है. अगर आप सपने में खुद को या किसी और व्यक्ति को इस रंग की चप्पल पहने हुए देखते हैं, तब इस सपने का मतलब यह है की आपके जीवन से कष्ट खत्म होने वाले हैं. आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा, सफलता के सारे रस्ते खुलेंगे और धन भी जीवन में आएगा।

सपने में सफ़ेद चप्पल देखना | Sapne me Safed Rang ki Chappal Dekhna

सफ़ेद रंग की चप्पल देखने का अर्थ यह है की आने वाले समय में आपको शांति का वातावरण मिलेगा।

सपने में चप्पल का पैर से निकलना | Sapne me Chappal ka Paron se Nikalna

इस सपने का अर्थ यह है की आप किसी व्यक्ति (वह व्यक्ति कोई भी हो सकता है, माँ, पापा, भाई, बहिन या कोई रिश्तेदार, दोस्त) से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन, आपके गुस्से या क्रोध में कुछ गन्दा बोले जाने के कारण, वह व्यक्ति आप से दूर जा रहा है. अपनी जबान को संभालें।

सपने में चप्पल खरीदना | Sapne Mein Chappal Kharidna ka Matlab

चप्पल को सपने में खरीदते हुए देखना बताता है की आने वाले समय में आपके जीवन से सभी बिमारियों का अंत होगा, और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

Sapne me nayi chappal kharidna एक शुभ सपना है. इस सपने का अर्थ यह है की आपके जीवन से सभी दुःख खत्म होने वाले हैं, और बहुत सारी खुशियाँ भी आने वाली हैं.

सपने में चप्पल बदलना | Sapne mai Chappal Badalna

यदि आप सपने में देखते हैं की आपकी चप्पल बदल गयी है. तब यह एक अच्छा सपना माना जाता है। इस सपने का अर्थ यह है की आपके जीवन से कष्ट भी दूर हो जायेंगे, और आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा।

सपने में चप्पल खोना | Sapne Me Chappal Khona

यदि आप सपने में चप्पल खोते हुए देखते हैं, तो इस सपने का मतलब यह है की आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए किसी काम में इतने उलझे हुए हैं की आप अपने भगवान की तरफ ध्यान ही नहीं दे पा रहे हैं.

सपने में चप्पल उपहार में मिलना | Sapne m Chappal Uphar mai Milna

यदि आप सपने में पातें हैं की कोई व्यक्ति आपको उपहार दे रहा है, तो यह एक अशुभ सपना है. इस सपने को देखने का मतलब यह है की जो व्यक्ति आपको सपने में चप्पल दे रहा है, वह आपके जीवन में कई बाधाएं उत्पन्न करेगा। इसीलिए, कुछ दिन संभल कर रहे.

सपने में चप्पल चोरी होना | Sapne Mein Chappal Chori Hona

क्या, आपकी चप्पल सपने में चोरी हो गयी है. अगर हाँ, तब इसका मतलब यह है की आने वाले समय में आपको बच्चों की ओर से कोई खुशखबरी मिलेगी।

सपने में किसी अन्य व्यक्ति की चप्पल को चोरी करना

यदि आप सपने में किसी दुसरे व्यक्ति की चप्पल को चोरी कर रहे हैं, तब इसका मतलब यह है की आप उस इंसान से कुछ skills सीखना चाहते हैं. यदि वास्तव में ऐसा है, तो जरूरी है की आपको उस व्यक्ति के सामने थोड़ा झुक कर और प्यार से सामने आएं.

सपने में चप्पल फेंकना | Sapne me Chappal Fenkna

इस सपने का मतलब यह है की मंजिल पर जल्दी पहुंचने के चक्कर में, आप सही रास्ता छोड़ कर कर गलत रस्ते पर जा रहे हैं. एक बार रुकें और खुद से पूछे की आप ऐसा क्यों रहे हैं?

सपने में चप्पल पहनना | Sapne me Chappal Pahnna

इस सपने का अर्थ बताने से पहले, मैं आप सब से पूछना चाहूंगी की आम जिंदगी में हम चप्पल क्यों पहनते हैं? इसीलिए, की रस्ते में आने वाले कंक्कर, पत्थर या काँटा आपके पैर में न चुभे और आपको तकलीफ न हो. ठीक इसी प्रकार, अगर आप सपने में खुद को चप्पल पहनते हुए देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आने वाले समय में आपका जीवन बिना परेशानियों के बहुत से गुजरेगा।

सपने में बहुत सारी चप्पलें देखना | Sapne me Bahut Saari Chapplein Dekhna

बहुत सारी चप्पलों को एक साथ देखने का अर्थ यह है की आप अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं. जीवन में सफलता पाने के लिए जरूरी है की आप एक ही लक्ष्य को बनाएं और उसी पर focus करें।

सपने में चप्पल भूल जाना | Sapne me Chappal Bhool Jana

यदि आप सपने में खुद को देखते हैं की आप चप्पल भूल गए हैं, तब इसका अर्थ यह है की आप को कुछ ही दिनों में एक ऐसा अवसर मिलने वाला है, जो आपके जीवन से सभी परेशानियों को खत्म कर देगा।

सपने में चप्पल धोना | Sapne me Chappal Dhona

यदि आप सपने में खुद की चप्पल को धोते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपकी हरकते अच्छी नहीं चल रही हैं. उन हरकतों को सुधारने की कोशिश करें। तभी आपका जीवन अच्छा होगा और भगवान खुश होंगे।

लेकिन, अगर आप सपने में किसी अन्य व्यक्ति की चप्पल को धोते हुए खुद को देख रहे हैं, तब यह एक चेतावनी है की बिना सोचे-समझे किसी भी ब्यक्ति का साथ न दें.

किसी अन्य व्यक्ति द्वारा, किसी दुसरे व्यक्ति की चप्पल को धोते हुए देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में उस व्यक्ति की तरफ से परेशानी आ सकती है. वह व्यक्ति आपकी प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है.

सपने में चप्पल दान देना | Sapne me Chappal Dan Dena

अगर, आप सपने में किसी को चप्पल दान देते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की वास्तिविक जीवन में भी आपको किसी गरीब को चप्पल दान करना चाहिए। इस से आपके सारे कष्ट दूर होंगे।

सपने में चप्पल खाना | Sapne me Chappal Khana

सपने में चप्पल को भोजन की तरह खाना एक अशुभ सपना है. इस सपने का अर्थ यह है की आपके जीवन में धन की कमी होने वाली है.

सपने में पति पत्नी चप्पल जूते लेते हुए देखना | Sapne me Pati Patni Chappal Jute Lete Hue Dekhna

यदि आप ऐसा सपना देखते हैं की जिसमें as a couple यानी जोड़ा चप्पल-जुते ले रहे हैं या किसी और को लेते हुए देख रहे हैं. तब इसका अर्थ यह है की आपके ससुराल पक्ष में बहुत बड़ी बीमारी आने वाली है.

सपने में उल्टा चप्पल देखना | Sapne me Ulta Chappal Dekhna

उलटे चप्पल को सपने में देखने का मतलब यह है की आपके घर में किसी प्रियजन से आपकी लड़ाई होगी।

सपने में मंदिर से चप्पल चोरी होना | Sapne Mein Mandir se Chappal Chori Hona

मंदिर से चप्पल चोरी होने का अर्थ यह है की आपके जीवन में जो धन से related परेशानियाँ चल रही हैं, वह अब खत्म होने वाली हैं.

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. सपने में soft चप्पल पहनने का क्या मतलब है?

Ans. अगर, आप सपने में खुद को चिकनी या सॉफ्ट या मुलायम चप्पल पहनते हुए देखते हैं. तब इसका अर्थ यह है की आपके जीवन सरे कष्ट, परेशानियाँ खत्म होने वाली हैं, और जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आने वाली हैं.

Q2. सपने में किसी दुकान में या घर में या सड़क पर चप्पल try करके देखना कैसा होता है?

Ans. यदि आप सपने में चप्पल को बार-बार पहनने की कोशिश कर रहे हैं, और देख पा रहे हैं की वह चप्पल में फिट नहीं हो रही है. जिसकी वजह से आपको बार-बार चप्पलें try करनी पड़ रही है, तब इस सपने का मतलब यह है की कोई ऐसा काम है, जिसे आप अपने जीवन में बार-बार करने की कोशिश कर रहे हैं, और उसमें असफल हो रहे हैं.

लेकिन, अगर आप चप्पल पहनते हैं, और पैरों में डालते ही यानी try करते ही वह पैरों में फिट हो जाती है. तब इसका अर्थ यह है की आने वाले समय में आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे यानी करेंगे, वे successful यानी सफल होगा।

Q3. सपने में चप्पल से मार खाना का क्या अर्थ है?

Ans. अगर, आप सपने में खुद को चप्पल से मार खाते हुए देखते हैं. इसका मतलब यह है की आने वाले समय में आप पर कोई attack कर सकता है.

Sapne me kisi ko chappal se marna एक अशुभ सपना है. तब इसका मतलब यह है की आपकी वजह से उस व्यक्ति का नुक्सान हो सकता है. किसी का भी अनजाने में नहीं नुक्सान न करें, नहीं तो यह चीज़ें आप पर ही उलट कर आ सकती हैं.

Q4. सपने में चप्पल ढूंढना कैसा होता है?

Ans. यदि आप सपने में खुद को खुद की चप्पल ढूंढते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है कि आप अपने रास्ते से भटक गए हैं. हो सकता है की इस वजह से आपके जीवन में परेशानियां बाद जाएँ।
लेकिन, अगर आप किसी और को चप्पल ढूंढते हुए देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आप लोगो को उनकी समस्याओं से निकालने में मदद करेंगे।

Q5. सपने में चप्पल पोलिश करना कैसा होता है?

Ans. यदि आप सपने में खुद की पोलिश करते हुए देखते हैं, आने वाले समय में आप कहीं घूमने जायेंगे।
लेकिन अगर, आप खुद को किसी और व्यक्ति की चप्पल पोलिश करते हुए देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आप उस व्यक्ति के साथ यात्रा पर जायेंगे।

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment