Sapne Mein Behta Pani Dekhna का क्या अर्थ है?

कहते हैं की पानी सब कुछ याद रखता है. इसीलिए, शायद जब पुराने जमाने में लोग नदी, नहर, तालाब या झरने से पानी भर कर लाते थे, तो उस पर लाल कपडा, मौली और फूल बांध कर उसे रात भर के लिये रख देते थे. और फिर उस पानी का प्रयोग वे अगले दिन ही करते थे. इसके पीछे उनका मानना था की पानी जिस-जिस जगह से भी होकर गुजरा है, उसके पर उस जगह या क्षेत्र की सारी उर्जायें होती हैं. ऐसा करने से पानी शुद्ध हो जाता है.

पानी को लेकर लोग काफी टोटके भी करते हैं, जैसे- किसी की नजर उतारना। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी की अगर आपको पैसा चाहिए, तो जब भी आप पानी पियें, कम से कम तीन बार उस पानी को बोलें की आपको इतने (amount) रुपए चाहिए और यह चीज़ आप 21 दिन तक लगातार करें।

Also Read: Sapne me Khet me Pani Lagana, Shubh aur Ashubh

सोचिये, जब पानी हमें जिंदगी देता है, हमारे शरीर में 75% पानी है , तो सपने में पानी देखना (Sapne me Pani Dekhna) एक अशुभ संकेत कैसे हो सकता है. बहता हुआ पानी सपने में देखना (Sapne me Behta Pani Dekhna) से एक बहुत ही शुभ सपना.

Also Read: Sapne me Kua Se Pani Nikalna Kaisa Hota Hai?

लेकिन, सपने का सही अर्थ जानने के लिए जरूरी है की आपने कहाँ पानी बहते हुए देखा, पानी साफ़ बह रहा था या गन्दा, इन सब बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. तभी आप सपने का सही अर्थ जान सकते हैं.

आज यहाँ इस आर्टिकल में आपको सपने में बहता पानी देखना (Sapne mein Behta Pani Dekhna) से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे।

Table of Contents

सपने में बहता पानी देखना | Sapne Mein Behta Pani Dekhna

क्या आप जानते हैं की पहले जब water filter नहीं हुआ करते थे, तो लोग बहता पानी को पीना ही consider करते थे. लेकिन, ऐसा क्यों?

ऐसा इसीलिए, क्योंकि बहता हुए पानी कभी भी खराब यानी सड़ता नहीं है. ऐसे में सपने में पानी बहता देखना (Sapne me Pani Behta Dekhna) एक अच्छा और शुभ सपना माना जाता है. लेकिन, यह इस बात पर भी निर्भर करता है की क्या आपने सपने में साफ पानी बहता हुआ देखा था या गन्दा पानी।

सपने में साफ बहता पानी देखना | Sapne me Saaf Behta Pani Dekhna

यदि आप सपने में साफ और स्वच्छ पानी को बहते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपके जीवन से सभी कष्ट, दुःख और परेशानियां खत्म होने वाली हैं. आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आएँगी।

Sapne Mein Behta Pani Dekhna

अगर, आप काफी लम्बे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे या व्यापार कर रहे थे और व्यापार में आपको अच्छी कमाई नहीं हो रही थी, तो यह सपना आपको बताने आया है की आने वाले समय में आपको ढेर सारा पैसा मिलने वाला है.

सपने में बहते हुए साफ पानी को पीते हुए देखना | Sapne mein Behte Hue Saaf Paani ko Peete Hue Dekhna

बहते हुए साफ़ पानी को पीते हुए खुद को सपने में देखना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है. यह सपना बताता है की आप अपने जीवन में जो लक्ष्य या goal बनाये थे. आप उनको जल्द ही प्राप्त कर लेंगें।

सपने में बहता हुआ गन्दा पानी देखना | Sapne me Ganda Behta Pani Dekhna

यदि आपने सपने में गंदे पानी जैसे-नाली का पानी, गटर का पानी बहते हुए देखा है. तब यह एक बहुत बुरा सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आपके जीवन में तनाव बढ़ने वाला है. हो सकता है की आपको धन की हानि भी हो. इस सपने को देखने के बाद रूपया-पैसे को किसी भी व्यक्ति को उधारी पर देने और निवेश करने से से बचें।

यदि आप इस स्वप्न के प्रभाव से बचना चाहते हैं, तो ओम नमः शिवायः का 108 बार, पूरे ध्यान के साथ जाप करें।

सपने में बारिश का पानी बहते हुए देखना | Sapne mein Barish ka Paani Behte Hue Dekhna

बारिश का आना वास्तविक जीवन में किसान, पशु-पक्षियों के लिये सुख और ठंडक लेकर आता है. ऐसे में अगर आप सपने में बहता हुआ बारिश का पानी देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और सकारत्मक ऊर्जा का आगमन होगा। जिसकी वजह से आपके जीवन में आप उनन्ती की तरफ बढ़ेंगे।

सपने में बाढ़ का पानी बहते हुए देखना | Sapne me Baad ka Paani Behte Hue Dekhna

जैसा की हम सब जानते हैं की बाढ़ का पानी सब कुछ नष्ट कर देता है. यदि आप सपने में बाढ़ के पानी को बहते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. जरूरी है की आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाइये। साथ रूपया-पैसा किसी भी प्रकार के व्यक्ति को देने से बचें। जितना हो सके पैसे बचायें।

उपाय- इस सपने को देखने के बाद आपको प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा के साथ बजरंग बाण का पाठ 21 मंगलवार तक करना चाहिए।

सपने में समुद्र का बहता हुआ पानी देखना | Sapne mein Samudra ka Behta Pani Dekhna

Sapne Mein Behta Pani Dekhna

हम सब जानते हैं की समुद्र का पानी खारा यानी नमकीन होता है, जिसकी वजह से वह पीने योग्य नहीं होता है. ऐसे में अगर आप सपने समुद्र का बहता हुआ पानी देखते हैं, तो यह बताता है की आने वाले समय में आपको मान-सम्मान नहीं मिलेगा। लेकिन, आप थोड़ा सा धैर्य रखें। धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा।

सपने में नदी का बहता हुआ पानी देखना | Sapne mein Nadi ka Behta Hua Pani Dekhna

नदी के बहते हुए पानी को सपने में देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन होने वाला है. परेशान मत होइए, यह परिवर्तन अच्छे के लिए होगा। यह परिवर्तन आपको नकारात्मक ऊर्जा से सकरात्मक ऊर्जा की तरफ लेकर जायेगा। जिसकी वजह से आपके जीवन में धन-धान्य, यश, कीर्ति और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

सपने में बहुत तेज बहता हुआ पानी देखना | Sapne me Bahut Tej Behta Hua Paani Dekhna

जब कभी भी हम तेज गाड़ी चलाते हैं, तो गाड़ी को कंट्रोल करना बहुत कठिन होता है. बिल्कुल, इसी तरह जब हम जिंदगी में कुछ फैसले जल्दबाजी में लेते हैं.. तो उनका परिणाम हमेशा गलत होता है. यह सपना आपके लिए सिर्फ एक चेतावनी है. चेतावनी इस बात की आपको अपनी जिंदगी के फैसले बहुत सोच-समझ करके करने चाहिये।

सपने में बार-बार बहता पानी देखना | Sapne mein Baar-Baar Behta Paani Dekhna

यदि आप सपने में बार-बार बहते हुए पानी को देखते हैं, तो यह सपना बताता है की आपके आने वाले जीवन में आपको धन की प्राप्ति होगी।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर, आपका कोई अन्य प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें।

Frequently Asked Questions

Q1. Sapne me Jharne ke Behta Paani Dekhna Kaisa Hota Hai?

Ans: सपने में झरने के बहते पानी को देखना बताता है की आपके अंदर अब कोई छल-कपट नहीं है. याद रखिये, नेक और साफ दिल के व्यक्ति को कोई भी नुक्सान पहुंचा सकता।

Q2. सपने में tube-well से पानी बहते हुए देखने का क्या मतलब है?

Ans: Tube-well के बहते हुए पानी को देखने का मतलब है की आपको सफलता प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ेगी।

Q3. सपने में बहते पानी को देखना कैसा होता है?

Ans: यह एक बहुत ही शुभ सपना है. इस सपने के मतलब यह है की आने वाले समय में आपको खूब तरक्की मिलेगी।

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment