SAPNE ME HAVAN DEKHNA

हेलो दोस्तों, कैसे हैं, आप सब। आशा करती हूं की आप सब अच्छे होंगे और खुश होंगे।

आज यहां इस आर्टिकल में हम सपनों के मतलब में एक नया टॉपिक लेकर आए हैं, जो की है, सपने में हवन देखना (SAPNE ME HAVAN DEKHNA)

इस से पहले की हम इस सपने का अर्थ समझें, उस से पहले हम समझ लेते हैं की वास्तविक जीवन में हवन करवाने का क्या अर्थ है।

Also Read: Kya, Sapne mein Prasad Khana Ashubh Hota Hai?

हवन, जिसे होमम (homam) भी कहा जाता है, यह हिंदू धर्म का सबसे पुराना और पवित्र ritual है। जो की हिंदू पंडितों द्वारा घरों, मंदिरों, और ऑफिस आदि में किया जाता है। ऐसी जगह पर हवन करने का उद्देश्य, वहां के negative environment यानी नकारात्मक वातावरण को खत्म कर उसको positive environment में यानी  सकारात्मक वातावरण में बदलना है।

Also Read: सपने में गाय देखने का क्या संकेत है?

इस ritual में, अग्नि देव का बहुत  बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। क्योंकि, ऐसा माना जाता है की अग्नि, सूर्य का ही अंश है। तो आप जो कुछ भी जैसे – फल, फूल, घी, चावल, लकड़ी, dry fruits आदि अग्नि को अर्पित करते हैं, वह सब कुछ सूर्य देव को भी अर्पित होता है।


Table of Contents


हवन करने से क्या लाभ प्राप्त होते हैं?

  1. ऐसा माना जाता है की अग्नि देव के माध्यम से मंत्रो का उच्चारण करके आप किसी भी भगवान तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। लेकिन, इसके अलावा हवन करने के कुछ वैज्ञानिक फायदे भी हैं,
  2. हवन में प्रयोग होने वाली सामग्रियां जैसे लकड़ी, देसी घी आदि से उत्पन्न होने वाली अग्नि के साथ पैदा होने वाला धुआं वातावरण को साफ करता है। इसकी हवन की खुशबू से छोटे मोटे कीटाणु खत्म हो जाते हैं।
  3. यदि धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो हवन करने से नकारात्मक शक्तियां खत्म होती हैं।
  4. हवन के समय पर बोले जाने वाले मंत्रो का प्रभाव आपके body के प्रत्येक पार्ट पर पड़ता है, जिस से आपकी हेल्थ इंप्रूव होती ha।
  5. हवन होने के बाद आपको जो राख मिलती है, उसका प्रयोग यदि आप पेड पौधों में करते हैं तो वह एक अच्छा खाद की तरह काम करता है.

Also Read: Sapne me Mata Pita ko Dekhna Kaisa Hota Hai?

सपने में हवन देखना से क्या होता है? | Sapne me Havan Dekhna se Kya Hota Hai?

sapne me havan dekhna

सपने में हवन देखना एक बहुत शुभ संकेत है। यह सपना बताता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कुछ अच्छी शक्तियों की वजह से कुछ अच्छी घटनाएं घटित होंगी।

Also Read: सपने में मगरमच्छ देखना कैसा होता है?

सपने में खुद के घर में हवन होते हुए देखना | Sapne me Khud ke Ghar me Havan Hote Hue Dekhna

खुद के घर में हवन होते हुए देखना बताता है की आप घर के सभी सदस्य स्वस्थ हैं, और खुश हैं। आपको वास्तव में भी अपने घर में हवन कराते रहना चाहिए।

Also Read: सपने में नीला सांप देखने का क्या मतलब है?

सपने में किसी अन्य व्यक्ति के घर हवन होते हुए देखना | Sapne Mein kisi Anay Vyakti ke Ghar Havan Hote Hue Dekhna

Sapne me havan dekhna

किसी अन्य व्यक्ति के घर हवन होते हुए देखना बताता है की आपको लोगों की मदद की जरूरत है। लेकिन, आपको डर लग रहा है की आप लोगो से मदद मांगेगे तो आप छोटे हों जायेंगे। ऐसे में मैं आपको बताना चाहती हूं की यह एक अच्छा सपना है, लोगो से मदद लेने से डरे नहीं। आपकी सारी समस्याएं जल्दी ही हल हो जायेंगी

सपने में हवन की अग्नि देखना का क्या अर्थ है? | Sapne me Havan ki Agni Dekhna ka Kya Arth Hai?

अग्नि एक ऐसी पवित्र चीज है, जो हर दूषित चीज को नष्ट करती है, और अपवित्र चीज को पवित्र करती है। यदि आप अग्नि को सपने में हवन में देखते हैं, तो इसका अर्थ यह है की आपके जीवन से सभी बीमारियां नष्ट हो जायेंगी और आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा।

खुद को सपने में हवन करवाते हुए देखना | Sapne me Khud ko Havan Karwate hue Dekhna

सपने में खुद को हवन करवाते हुए देखना बताता है की आने वाले समय में आपकी सभी भावनात्मक परेशानियां खत्म हो जायेंगी।

सपने में हवन कुंड की अग्नि को बुझते हुए देखना का क्या मतलब है? | Sapne me Havan Kundh ki Agni ko Bujhate Hue Dekhna

इस सपने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपको कोई आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सपने में हवन में नारियल डालना | Sapne Mein Havan me Nariyal Daalna

यदि आप बिजनेस में हैं, या नौकरी कर रहें हैं, तो आपको बता दें कि यह सपना बताता है की आने वाले समय में आपको इन सब चीजों में खूब तरक्की मिलने वाली है।

सपने ने सामूहिक हवन होते हुए देखने का क्या अर्थ है? | Sapne me Samoohik Havan hote Hue Dekhne ka Kya Arth Hai?

यह सपना बताता है की आपके संबंध अपने परिवार के जनों, दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से अच्छे होंगे। इस समय आप जिस किसी से भी रिश्ता बनाएंगे वह मजबूत ही बनेगा।

हवन की भस्म को सपने में देखना क्या दर्शाता है? | Havan ki Bhasm ko Sapne me Dekhna

दरअसल, यह एक अच्छा यानी शुभ सपना नहीं है। इस सपने को देखने का मतलब यह है की जिस goal को पाने के लिए आप दिन रात मेहनत कर रहे थे। आपका उस लक्ष्य से ध्यान भटक रहा है। जरुरी है की आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सपने में हवन कुंड को देखने का क्या मतलब है? | Sapne mein Havan Kund ko Dekhne ka Kya Matlab Hai?

यह सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत धैर्य से काम लेना चाहिए। क्योंकि, बहुत चौनुतियों का सामना करना पड़ सकता है।

सपने में हवन में जल रही अग्नि का आपके ऊपर आना कैसा होता है। | Sapne mein Havan me Jal Rahi Agni ka Upar Aana Kaisa Hota Hai?

दरअसल, यह सपना बताता है की आप बहुत गलत कामों में संलग्न हैं। यह एक संकेत है, यूनिवर्स का आपके लिए कि आपको इन चीजों से खुद को बाहर निकालने के लिए प्रयास करना चाहिए।

सपने में हवन सामग्री देखना का क्या अर्थ है। Sapne me Havan ki Samagri Dekhna

जिस प्रकार बिना सामग्री के हवन नही हो सकता है, ठीक उसी प्रकार, आपके जीवन में जो भी व्यक्ति important है, उसके स्वास्थ्य का और भावनात्मक रूप से उस व्यक्ति का ध्यान रखें।

सपने में शादी का हवन देखना कैसा होता है? । Sapne me Shadi ka Havan Dekhna kaisa hota hai?

यदि आप शादीशुदा हैं, तो आपके  जीवन में आपके अपने पति/ पत्नी के साथ संबंध मजबूत यानी अच्छे होंगे। लेकिन, यदि आप अविवाहित हैं, तो आपकी जल्दी विवाह होने के chances हैं। जल्द ही आपको अपना मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा।

दोस्तों, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा। यदि आपका अन्य प्रश्न हो, जो इस पोस्ट में न बताया गया हो, उसको आप comment box me likh कर पूछ सकते हैं। धन्यवाद

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment