Logic Gate Kya Hai? | What is Logic Gates in Hindi?

पिछले, आर्टिकल में हमने नंबर सिस्टम (Number System in Hindi) के बारे में पड़ा. आज हम समझेंगे की logic gate kya hai और kitne prakar के होते हैं? चलिये शुरू करते हैं,

Logic gates, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इन गेट्स का उपयोग logical operations को perform करने के लिए किया जाता है. 

जिस प्रकार,  Mathmetics में गुणा, भाग, जोड़ या घटाने के operations होते हैं. ठीक उसी प्रकार, Logic gates भी operations perform किये जाते हैं. 

इन गेट्स का उपयोग डिजिटल सर्किट डिजाइन (Digital Circuit Design), कंप्यूटर (Computer), माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor), मेमोरी (Memory), और सूचना संचार प्रणाली (Communication System)  में किया जाता है।

Logic gates, binary number system पर काम करते हैं, यानी ये 1 और 0 पर ही operations को perform करते हैं, और आउटपुट भी 1 और 0 की form में ही देते हैं. 

अभी, हमने जाना की लॉजिक गेट्स क्या होते हैं? अब हम समझेंगे की Logic Gates kitne prakar ke hote hain (how many types of logic gates in Hindi)? 

Logic Gate Kitne Prakar ke Hote Hain? | How Many Types of Logic Gates in Hindi?

हमने यहाँ Logic Gates को तीन भागो में बांटा है,

  1. Basic Logic Gates: इनके अंदर तीन प्रकार के gates आते हैं. AND Gate, OR Gate, NOT Gate. इन गेट्स को बेसिक गेट्स इसीलिए कहा गया, क्योंकि प्रत्येक गेट को डिज़ाइन करने का आधार यही गेट हैं.
  2. Universal Logic Gate: NAND और NOR Gates को Universal Logic gate कहते हैं. क्योंकि, इन गेट्स का उपयोग करके आप किसी भी प्रकार का logic gate design कर सकते हो.
  3. Other Logic Gates: इस category में दो gates आते हैं, जिन्हें XOR और XNOR कहते हैं. 

AND Logic Gate Kya Hai? | What is AND Logic Gate in Hindi?

एंड गेट, में दो या अधिक इनपुट्स होते है, जो सभी इनपुट को Logical AND Operations के माध्यम से process  करता है। 

AND Logic Gate in Hindi
AND Gate Logic Symbol

यदि, सभी इनपुट 1 होते हैं, तो एंड गेट से आउटपुट 1 Produce होता है, और अगर किसी भी इनपुट में  एक इनपुट भी 0 होता है, तो एंड गेट का आउटपुट 0 produce होता है.

इसका मतलब यह है कि एंड गेट का आउटपुट सिर्फ तभी 1 होता है जब सभी इनपुट पर 1 होता है, अन्यथा 0 होता है।

एंड गेट को इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में डॉट  (.) से प्रदर्शित किया जाता है। 

Equation of AND Gate: Q = A.B 

इस equation में, A और B दो inputs हैं, और Q एक output है. 

AND Logic Gate Truth Table 

Input AInput BOutput Q = A.B
00Q = 0.0 = 0
01Q = 0.1 = 0
10Q = 1.0 = 0
11Q = 1.1 = 1

OR Gate Kya Hai? | What is OR Logic Gate in Hindi?

OR Gate, में दो या अधिक इनपुट होते हैं, और यह गेट सभी इनपुट को OR ऑपरेशन के माध्यम से प्रोसेस करता है। 

OR Logic Gates in Hindi
OR Logic Gate Symbol

यदि किसी भी इनपुट पर लॉजिकल 1 होता है, तो OR Logic Gate का आउटपुट भी 1 आता है। हालांकि, अगर सभी इनपुट पर लॉजिक 0 होते हैं, तो आउटपुट  भी  0 प्रदर्शित करता है।

OR Gate को ‘+’ symbol से दर्शाया जाता है.

Equation of OR Gate: Q = A + B

इस equation में, A और B दो inputs हैं, और Q एक output है.

OR Logic Gate Truth Table

Input AInput BOutput Q = A+B
00Q = 0+0 = 0
01Q = 0+1 = 1
10Q = 1+0 = 1
11Q = 1+1 = 1

NOT Logic Gate Kya Hai? | What is NOT Logic Gate in Hindi?

इस गेट को Inverter gate भी कहा जाता है. इसमें  एक इनपुट होता है, और इसका आउटपुट, input का उल्टा होता है. 

Logic Gates in Hindi
NOT Gate Logic Symbol

नॉट गेट को complement (’) या bar से प्रदर्शित किया जाता है. 

यदि इनपुट पर लॉजिक 1 होता है, तो नॉट गेट आउटपुट पर लॉजिक 0 देता है, और वहीँ,  यदि इनपुट पर लॉजिक 0 होता है, तो आउटपुट पर लॉजिक 1 प्रदर्शित होता है। इसका मतलब है कि नॉट गेट द्वारा इनपुट के लॉजिकल स्थिति को उलटा जाता है।

Equation of NOT Gate: Q = A’ 

इस equation में, A input है, और Q एक output है.

NOT Logic Gate Truth Table

Input AOutput Q = A’
0Q = (0)’ = 1
1Q = (1)’ = 0

NAND Logic Gate Kya Hai? | What do you mean by NAND Logic Gate in Hindi?

यह गेट NOT और AND Gate से मिलकर बना है. इसमें दो या अधिक इनपुट होते हैं, यह गेट इन inputs को process करता है, और output produce करता है. इस गेट का output, AND gate का complement का होता है. 

Logic gates in hindi
NAND Gate Logic Symbol

यह गेट आउटपुट 1 तब produce करता है, जब इसका एक या एक से अधिक इनपुट पर 0 होता है. इसका अर्थ यह है की इसके सारे इनपुट 1 होने पर, यह गेट आउटपुट ‘0’ produce करता है.

Equation of NAND Gate: Q = (A.B)’

इस equation में, A और B दो inputs हैं, और Q एक output है.

NAND Logic Gate Truth Table

Input AInput BOutput Q = (A.B)’
00Q = (0.0) = (0)’ = 1
01Q = (0.1)’ = (0)’ = 1
10Q = (1.0)’ = (0)’ = 1
11Q = (1.1)’ = (1)’ = 0

NOR Logic Gate Kya Hai? | What is NOR Logic Gate in Hindi?

NOR Logic Gate, NOT और OR गेट के combination से बना है. इस गेट का आउटपुट, OR gate का complement होता है. 

Logic Gates in Hindi
NOR Gate Logic Symbol

यदि इस गेट के  एक भी इनपुट पर logic 1 है, तो यह आउटपुट 0 produce करता है. NOR gate आउटपुट 1 तब produce करता है, जब दोनों input 0 होते हैं. 

Equation of NOR Gate: Q = (A + B)’

इस equation में, A और B दो inputs हैं, और Q एक output है.

NOR Logic Gate Truth Table

Input AInput BOutput Q = A+B
00Q = (0+0)’ = (0)’ = 1
01Q = (0+1)’ = (1)’ = 0
10Q = (1+0)’ = (1)’ = 0
11Q = (1+1)’ = (1)’ = 0

Ex-OR Logic Gate Kya Hai? | What is XOR Logic Gate in Hindi?

इसे XOR या EX-OR या Exclusive-OR के नाम से भी जाना जाता है. इस गेट का आउटपुट 1 तभी होता है, जब इनपुट  की Logical  स्थिति अलग-अलग होती है। अर्थात्, यदि इनपुट में से केवल एक पर लॉजिकल 1 होता है, तो आउटपुट पर लॉजिकल 1 प्रदर्शित होता है। 

Logic Gates in Hindi
EX-OR Logic Gate Symbol

Equation of XOR Gate: Q = (A⊕B) = A’. B + A.B’

इस equation में, A और B दो inputs हैं, और Q एक output है.

Logic Gate XOR Truth Table

Input AInput BOutput Q = A’.B + A.B’
00Q = ((0)’.0) + (0. (0)’) =  (1.0 + 0.1) = (0 + 0) = 0
01Q = ((0)’ . 1 + 0 . (1)’) = 1.1 + 0 . 0 = 1+0 =1
10Q =  ((1)’.0 + 1. (0)’) = 0.0 +1.1 = 0 + 1 = 1 
11Q = (1)’ . 1 + 1. (1)’ = 0.1 + 1.0 = 0+0 = 0

EX-NOR Logic Gate Kya Hai? | What is XNOR Logic Gate in Hindi?

XNOR Gate में दो input होते हैं, और एक output होता है. यह gate output 1 तब देता है, जब दोनों inputs same यानी एक जैसे होते हैं. अलग-अलग इनपुट होने पर, यह output 0 देता है. इस गेट का symbol कुछ ⊙इस प्रकार का होता है.

Logic gates in hindi
XNOR Logic Gate Symbol

Equation of XNOR Gate: Q = AʘB

इस equation में, A और B दो inputs हैं, और Q एक output है.

XNOR Logic Gate Truth Table

Input AInput BOutput Q = A.B + A’.B’
00Q = 0.0  + (0)’.(0)’ = 0. 0 + 1.1 = 0+1 = 1
01Q = 0.1 + (0)’.(1)’ = 0.1 + 1. 0 = 0 + 0 = 0 
10Q = 1.0 + (1)’.(0)’= 1.0 + 0.1 = 0 + 0 = 0
11Q = 1.1 + (1)’.(1)’ = 1.1 + 0.0 = 1 + 0 = 1

Note: Logic Gates का topic आप तभी पढ़ें, जब आपको binary addition, binary multiplication, binary divison, binary subtraction आदि आता हो. यदि आपको यह नहीं पता है, तो हो सकता है की आपको लॉजिक गेट्स समझ में न आएं. 

Universal Gate कौन-कौन से हैं? 

हिंदी भाषा में Universal Gate को, सार्वत्रिक द्वार, या सार्वभौमिक द्वार भी कहा जाता है. NAND और NOR गेट को Universal Gate कहा जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं की इन gates को universal gate क्यों कहते हैं? यदि नहीं, तो आपके सवाल का जवाब हम आपको देते हैं. 

इन gates को Universal Gate इसीलिए कहा जाता है, क्योंकि इन gate का उपयोग करके अन्य gate जैसे- AND, OR, NOT, XOR और XNOR gate बनाये जा सकते हैं. 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | Frequently Asked Questions

Q1: नॉट गेट का दूसरा नाम क्या है? 

Ans: Negation, inverter या Complement गेट के नाम से भी जाना जाता है. 

Q2: लॉजिक गेट्स के क्या अनुप्रयोग हैं?

Ans: Logic Gates का उपयोग, Microprocessor, Microcontroller, और लॉजिक circuit design में किया जाता है. 

Q3: लॉजिक गेट्स किस components से मिलकर बने होते हैं?

Ans: Logic gates डायोड, transistor, resistor, आदि से मिलकर बने होते हैं. 

आज यहाँ इस आर्टिकल में हमने logic gates kya hote hain, kitne prakar ke hote hain, इनके बारे में पढ़ा. आगे के articles में हम जानेंगे की logic gates कैसे काम करते हैं।  आशा है की इस आर्टिकल में आपको लॉजिक गेट से जुडी सारी जानकारी मिली होगी। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.  

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment